बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत तालाब पर महबुलिया विसर्जन करने गए भाई बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दे कि जिले के बबेरू बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी बच्ची अमृता पुत्री मानसिंह उम्र करीब 10 वर्ष एवं प्रिंस पुत्र मानसिंह उम्र करीब 8 वर्ष दोनों भाई-बहन बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बगेहटा गांव अपने ननिहाल आए थे, तभी आज सोमवार की शाम दोनों भाई-बहन अन्य बच्चों के साथ महबुलिया खेलकर तालाब पर विसर्जन करने गए थे। उसी दौरान दोनों भाई-बहन गहरे पानी में चले गए और दोनों बच्चे डूब गए। जैसे ही आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु पहुँचाया। जहां पर डॉक्टरो ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दोनों भाई-बहन मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकार राकेश कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह अस्पताल पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली, तथा दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।