बशीरपुर में तड़तड़ाई गोलियां जिसमें प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने दलितों को मारी गोली,हालत गंभीर,#jaunpurnews

Share

जौनपुर जिले में प्रधान प्रतिनिधि ने आवास सर्वे में दलितों को आवास न देने की जांच से नाराज दलित बीडीएस सदस्य मनीष गौतम ने जब यह बात प्रधान के आवास पर गई तो प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने दौड़ा दौड़ा कर दलित की पिटाई और कई राउंड फायरिंग की जिसमें दो को गोली लग गई है,वही घटना के बाद पहुंची ASP आयुष श्रीवास्तव के सामने आरोपी को VIP ट्रीटमेंट देते हुए काली स्कॉर्पियो से मौके से थाने भेजा गया,फिलहाल आरोपी मनीष और सूरज की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है,वही इस घटना के बाद घायल दलित बस्ती के लोग पुलिस के सामने ग्रामीण आक्रोशित दिखे और पुलिस पर तमाम आरोप लगाते नजर आए है।

बता दें कि जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर में आज शाम ब्लाक से सेक्रेटरी जो आवास सर्वे के लिए आए हुए थे मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामहित निषाद ने दलितों की बस्ती में आवास न देने की बात सेक्रेटरी से कही जैसे ही यह बात गांव के ही बीडीएस सदस्य मनीष गौतम को।हुई तो यह बात पूछने उनके आवास पर अन्य साथियों के साथ पहुंच गया,वहां पर पहले से ग्राम प्रतिनिधि के गुर्गों ने पहले दौड़ा कर पीटा और फिर करीब आठ राउंड फायरिंग झोंक दी जिसमें दो को गोली लग गई जिसमें बीडीसी सदस्य मनीष और सूरज को गोली लग गई है,गंभीर अवस्था में पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है वही पुलिस ने घटना में मुख्य आरोपी रामहित निषाद को VIP ट्रीटमेंट देते हुए काली झंडा लगी गाड़ी से थाने ले गई जिसको लेकर ग्रामीण पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे है कि दलित की आवाज को दबाया जा रहा है जबकि प्रधान प्रतिनिधि को VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

जहां अभी अगले साल प्रधानी का चुनाव होने वाला है तो ऐसे में चुनावी माहौल बनाने के लिए जफराबाद के बशीरपुर में यह घटना घटी है,इसके पूर्व भी इस गांव के देशी शराब की दुकान को लेकर कई बार मारपीट हुई थी जिसको लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष किशोर चौबे ने शराब के ठेके को कई दिनों तक बंद कराया था,अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि ताजा मामला आवास के सर्वे को लेकर गोली चल गई जिसमें दो को गोली लगी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों को नामजद किया गया है जिसमें मुख्य आरोपी पुलिस ने घटना के कुछ मिनटों के बाद गिरफ्तार कर लिया है जो स्थानीय पुलिस के लिए राहत की बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *