ट्रेन में जहर खुरानी का शिकार हुए यात्री की मौत, घटना से मुकरे थानाध्यक्ष जीआरपी

Share

जौनपुर। किसान एक्सप्रेस ट्रेन में जहर खुरानी का शिकार हुए यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष जीआरपी इस घटना की लीपापोती में जुटे हुए हैं। धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन में अशरफ हुसैन उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र अनवर हुसैन निवासी ग्राम मखनारी थाना शिवसागर जिला रोहतास सासाराम ने धनबाद से सासाराम के लिए किसान एक्सप्रेस पर सवार हुए। रास्ते में जहर खुरानी करने वाले गिरोह ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर एक्ट कर दिया और उनके पास रहे नगदी रुपए मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। ट्रेन यात्री अचेत अवस्था में ट्रेन में पड़ा रहा और वहां शाहगंज पहुंच गया यात्रियों द्वारा दी गई सूचना पर जीआरपी शाहगंज पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। अपनी जिम्मेदारियां को भूलकर जीआरपी पुलिस भर्ती करने के बाद वहां से चली गई। इसी बीच इस घटना की जानकारी जौनपुर में रह रहें यात्री के परिजनों को लगी। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखकर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रिश्तेदारों द्वारा उसे पास के एक निजी चिकित्सक अल्फा हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग लाश को लेकर बिहार चले गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष जीआरपी से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की घटना से साफ इनकार कर दिया है। जबकि इस अचेत यात्री को शाहगंज जीआरपी द्वारा भर्ती कराया गया था। अब आप इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि रेलवे की सुरक्षा करने वाली यह जीआरपी अपने कर्तव्यों का कितना पालन करती है। फिलहाल रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब भगवान के भरोसे है जहां इतने गैर जिम्मेदार थाना अध्यक्षों जहां यात्री की मौत के बाद भी उन्हें पता ना लगे इस बात का अंदाज आप साफ लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *