पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज
शाहगंज / जौनपुर
सरकारी नौकरी के झांसे में आकर एक युवक से चार लाख रूपये की ठगी की गई। ठगी का शिकार होता देख युवक ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के जमदानीपुर गांव निवासी विजय प्रकाश पुत्र सदाफल ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वाराणसी के कृष्णानगर निवासी महेन्द्र वर्मा पुत्र बाबूलाल पटेल ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये लिए। नौकरी न मिलने पर उससे पैसा वापस करने की मांग की तो उसने एक लाख रुपये का चेक दिया। उक्त चेक को जब उसके खाते में डालकर पैसा निकालना चाहा तो खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने महेन्द्र कुमार से किया। शिकायत करने पर आरोपित ने गाली-गलौज देते हुए पैसा न देने की बात कही जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।