जौनपुर खेत में सिंचाई करने गए दो की बिजली के करेंट की चपेट में आने से दादा पोते की मौत से परिवार में मातम का माहौल, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

वही इस घटना के बाद परिजन ने बताया कि दोनों दादा और पोते आज सुबह घर से 500 मीटर दूर खेत में सिंचाई के लिए गए थे। तभी मोटर पंप चालू करने गया मनीष बिजली की चपेट में आ गया और तड़पने लगा। उसकी आवाज सुन उसे बचाने गए दादा गंगा प्रसाद दूबे भी बिजली की चपटे में आ गए।*

जौनपुर के मडियाहू थाना क्षेत्र के राजपुर नंबर दो गांव में बिजली की चपेट में आने से दादा और नाती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गंगा प्रसाद दूबे (65) और मनीष (22) के रूप में हुई है।
बता दें की जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के राजपुर नंबर 2 गांव में आज तड़के दादा और पोते खेत में सिंचाई के लिए गए हुए थे तभी पोता पम्प मशीन को चलाने गया था जहां पोते की चीख सुनकर दादा भी पहुंचे और बचाने के प्रयास में दादा भी चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे दादा पोते की दर्दनाक मौत हो गई,,जिसमे गंगा प्रसाद उम्र 65 तो पोते मनीष 22 वर्ष की मौत हो गई,घटना के बाद परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर पहुंच। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों वहीं गिर गए। जब परिजन को घटना के बारे में पता चला तो सभी तुंरत घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाय। जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। घटना के बाद घर में कोह राम मचा रहा। दौ मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा रहा।
