मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष पर 50% कमीशन मांगने का लगा आरोप

Share

आरोप लगाने वालों में मछलीशहर के निर्वाचित सभासद।

जौनपुर-जिले के मछलीशहर के नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप। जैसा कि ज्ञात हो कि अभी 6 महीने पहले हुए नगर पंचायत के चुनाव में संजय कुमार जायसवाल बहुजन समाज वादी पार्टी से मछली शहर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत कर नगर पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण किये थे। पिछले 6महीने से नगर का विकास अवरूद्ध पड़ा है।इसी परिप्रेक्ष्य में आज मछली शहर के नवनिर्वाचित सभासद मछली शहर के अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर को प्रार्थना पत्र पर देकर दो दिन का अल्टिमेटम दिया है। प्रार्थना पत्र देने वालों में राजकुमार पटवा, इरफान खान,जिया मोहम्मद,सूरज,फ़ैज़ हसन,समीर,सिराज,औन मोहम्मद,फ़राज़ खान, रविन्द्र जायसवाल, डॉक्टर हसान आदि।मजे की बात यह थी कि दो ठेकेदार बन्धुओं ने भी वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के कारगुजारियों का अपने शब्दों में सार्वजनिक रूप से पत्रकार वार्ता में 50 प्रतिशत मांग करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *