राजपूत सेवा समिति का उद्देश्य सेवा करना है :कृपाशंकर सिंह, #jaunpurnews,#कृपाशंकरसिंह,#उपन्यास

Share

राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर में जुटे डीएम सहित सभी आला अधिकारी

जौनपुर जिले के जफराबाद कस्बे के हरगोविंद सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में राजपूत सेवा समिति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,राजपूत सेवा समिति हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए काम करती है। यह बातें रविवार को क्षेत्र के हरगोविंद सिंह इंटर कालेज में राजपूत सेवा समिति के तत्वाधान में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि राजपूत सेवा समिति एक ऐसी समिति जिसमे कोई पद नही है।इसके सभी सदस्य सेवा भाव से जुड़े है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजन से आम जनता को लाभ मिलता है।ऐसी सभी संस्थाओं को इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।कार्यक्रम को एसपी डॉ कौस्तुभ,मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह,तथा सिटी मजिस्ट्रेट ने भी सम्बोधित किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।उसके बाद कालेज के संस्थापक हरगोविंद सिंह के मूर्ति पर अतिथियों ने माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया।उसके बाद अतिथियों को कालेज के प्रबंधक अभिषेक सिंह गोल्डी,प्रधानाचार्य संजीव सिंह,सर्वेश सिंह,रवि सिंह,निखिलेश सिंह,अवनीश सिंह,मनोज सिंह,रविन्द्र सिंह मुन्ना आदि ने माल्यर्पण कर स्वागत किया।
उसके बाद स्वास्थ्य शिविर शुरू हुआ।स्वास्थ्य शिविर में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक व सरकारी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच किया तथा दवा दिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पूर्व जफराबाद विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनुष्य को हमेशा अपने क्षमता के अनुसार समाज के कमजोर तबके के लोगों की मदद करनी चाहिये।कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र नारायण सिंह ने किया।


स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सजंय सिंह,डॉ विनोद प्रसाद सिंह,डॉ हर्ष विक्रम सिंह,डॉ संदीप कुमार सिंह,डॉ शुभा सिंह,डॉ विपुल कुमार, सोनू पाल,अनिल यादव सहित अन्य कई चिकित्सकों की टीम मरीजों के उपचार में लगी रही।शिविर में पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने डॉ सजंय सिंह के साथ बैठकर मरीजों का उपचार किया। शिविर में तीन सौ से ज़्यादा मरीजों की जांच कर दवा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *