
जौनपुर। प्रेम में धोखा खाने पर कोचिंग संचालक ने विद्यालय के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्तर्गत पकड़वल गांव निवासी नवीन प्रजापति (18) पुत्र पवन क्षेत्र के मदरहा गांव में अपने ननिहाल में रहकर कोचिंग सेंटर चलाता था। रात में कोचिंग संचालक युवक ने अपने साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी की। सोमवार की सुबह छह बजे वह घर से माता मरजादी देवी स्कूल में कोचिंग पढाने के लिए पहुंचा। जहां कमरे में लगे पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। कुछ समय के बाद विद्यालय पहुंचे छात्रों ने फांसी पर झूलता देख गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी तो मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में प्रेम में धोखा खाकर जान देने की बात लिखी मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार के लोग भी रोते बिलखते गांव में पहुंचे रहे।
