जौनपुर: यूपी के जौनपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में खतरनाक स्टंट करते नजर आए कुछ युवक। गोमती नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शाही पुल से झलांग लगाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
शाहीपुल आने जाने वाले बना रहे वीडियो जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बढ़ रही गोमती नदी पर स्टंटबाजी के चक्कर में बडे़ खतरे को दावत दे रहे हैं युवक।
इस मामले में डीएम ने अनुझ कुमार झाँ ने बताया कि मै भी एक कार्यक्रम के दौरान जाते समय देखा है उस समय मेरे साथ एसपी साहब भी साथ थे उनको मैंने तुरन्त बताया जिसपर चौकी इंचार्ज को बुलाकर निर्देशित कर दिया गया है कि कोई भी स्टंट न करें नही तो होगी कड़ी कार्यवाही।
