जौनपुर जिले में मां की ममता को शर्मसार करने वाली हृदयविदारक घटना सामने आई है। बरसठी थाना क्षेत्र के लखराव गांव में एक नवजात शिशु को बिना कपड़ों के कड़ाके की ठंड में नदी किनारे मिट्टी में ढक कर छोड़ दिया गया।

खेत में सिंचाई कर रहे किसान ने रोने की आवाज सुनकर खोजबीन की, तब मिट्टी के नीचे दबा जिंदा नवजात बरामद हुआ। किसान व उसकी पत्नी ने तत्काल बच्चे को निजी अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस और चाइल्ड केयर टीम मौके पर पहुंची, नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। फिलहाल बच्चे को पुलिस प्रक्रिया के बाद चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया, जहां उसका इलाज व देखभाल जारी है।
नवजात को बचाने वाले किसान दंपती ने बच्चे को पालने की इच्छा जताई, लेकिन नियमों के तहत फिलहाल चाइल्ड केयर की निगरानी में रखा गया।
पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना को लेकर आक्रोश और संवेदना का माहौल है।
