जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र के नगर पंचायत कजगाव के रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को वायरल विडीओ को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त डंडे से मारकर हत्या कर दिया।घटना से हड़कम्प मच गया।


ऊक्त नगर पंचायत के कंतापुर मुहल्ले के निवासी गुरुप्रसाद यादव 45 वर्ष पुत्र मेवालाल यादव तथा माधोपट्टी मुहल्ले के निवासी ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने उक्त रेलवे क्रासिंग पर स्थित एक नाश्ते के ठेले पर बैठे थे।बताया जाता है दोनो ने शराब पी रखा था।अचानक आरोपी ओमकार सिंह ने ठेले के पास रखे एक डंडे से गुरुप्रसाद के ऊपर हमला कर दिया।हमले में गुरुप्रसाद का हाथ,पैर तथा सिर व,सीने पर काफी गम्भीर चोट आयी।वह मौके पर गिर गया।इसकी सूचना गुरुप्रसाद के पुत्र को पता चली।वह तत्काल मौके पर गया।वह एम्बुलेंस से पिता को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गया।जहां उपचार के दौरान गुरुप्रसाद की मौत हो गई।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मौके पर पहुंच गए।उन्होंने आरोपी ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।घटना को लेकर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक गुरुप्रसाद तथा ओमकार शराब के नशे में धुत थे।किसी बात को लेकर ओमकार ने गुरुप्रसाद पर डंडे से हमला कर दिया।जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान गुरुप्रसाद की मौत हो गयी।आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

