आपसी विवाद में युवक को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, जफराबाद पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर-जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के मोहल्ला नासहीं में बुधवार की रात सनकी युवक ने लाठी से पीटकर वर्ग विशेष के युवक को मार डाला। नशा करने के आदती आकील की मोहल्ले के ही सनकी किस्म के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। तैश में आ गए सनकी युवक ने लाठी से हमलाकर आकील को पीटकर मार डाला। घटना के बाद हत्यारोपित युवक फरार हो गया। मृत युवक का शव करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बुधवार की रात करीब 10:00 बजे मोहल्ला नासही के हरिजन बस्ती में सुनसान में सड़क पर लहू लुहान मरा हुआ पड़ा था। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से रास्ते से गुजर रहे थे। बीच रास्ते में युवक की लाश देखकर उन्होंने जफराबाद इंस्पेक्टर को सूचित किया। सूचना के बाद इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,पुलिस की पूछताछ में लोगो ने बताया आकिल और अनुसूचित बस्ती के मन्नू नाम के युवक से आपस में गाली गलौज हो रही थी। मन्नू ने बताया कि यह हमको गाली दे रहा था। हमको गुस्सा लगी इसलिए हमने इसको मार डाला, जफराबाद पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दिया। मृतक चार भाई हैं, वही घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *