त्रिस्तरीय चुनाव अकेले लड़ेगी सुभासपा:डॉ. अरविंद राजभर,#jaunpurnews #uptalknews

Share

सुभासपा की जनपद स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में एक स्थानीय सभागार में जनपद स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने की। बैठक में जिला संगठन, सभी विधानसभा, ब्लॉक व बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए और संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद राजभर ने बैठक को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि पार्टी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रदेशभर में अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर अकेले लड़ेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि 15 दिनों के भीतर संगठन के सभी अधूरे गठन को हर हाल में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी फिलहाल जनपद जौनपुर की जफराबाद, केराकत, शाहगंज एवं मल्हनी विधानसभाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है और इन क्षेत्रों में संगठन को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने दोहराया कि पार्टी उत्तर प्रदेश, बिहार सहित पूरे देश में एनडीए गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है।

डॉ. राजभर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, आयुष्मान कार्ड, जीरो पॉवर्टी योजना, आवास, महिलाओं को रजिस्ट्री में एक प्रतिशत छूट, सोलर लाइट और शादी अनुदान जैसी योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही हैं।

बैठक में विभिन्न दलों से आए कई कार्यकर्ताओं ने अपनी पूर्व पार्टियों को छोड़कर सुभासपा की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष चंदन राजभर ने किया, जबकि समापन अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जेपी सिंह ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *