मो.आजम जैदी पुन: बनाए गए कांग्रेस के जिला महासचिव, #jaunpurnews #UpTalkNews

Share

12 वर्षों से इसी पद पर कर रहे पार्टी की सेवा

जौनपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के जमीनी नेता और पार्टी में विगत 15 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे मो. आजम जैदी को एक बार फिर जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री जैदी विगत 12 वर्षों से इस पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब हो कि मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मुख्य आतिथ्य में जौनपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक हुआ। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को कांग्रेस की मूल विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को सशक्त बनाने और जनसेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित रहने की शपथ दिलाई। साथ ही अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को यह संदेश दिया कि वे अनुशासित रहते हुए जनसंपर्क की दिशा में ठोस कदम उठाएं और कांग्रेस की नीतियों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *