जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में बीती देर रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। दोनों भाइयों की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (70) और उनके छोटे भाई जहांगीर (65) दोनों मुंबई में व्यापारी थे। दोनों भाई किसी काम से मुंगरा बादशाहपुर गए थे और देर रात करीब दस बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामनगर के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर ही शाहजहां की मौत हो गई, जबकि गंभीर रुप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरु कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में दबिश दी है।
वही घटना के खुलासे के लिए एसपी ने एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में सात टीमों का गठन किया है जिससे घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके

