जौनपुर नगर द्वारा उमानाथ सिंह स्टेडियम टी,डी ,कॉलेज मैदान में सामाजिक समरसता और एकता के उद्देश्य से दिव्य, भव्य शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जौनपुर नगर की सभी शाखाओं के स्वयं सेवकों ने अपना अपना पवित्र भगवा ध्वज लगाकर प्रतिभाग किया। मंचस्थ अधिकारियों का परिचय नगर कार्यवाह डॉ राजीव त्रिपाठी ने कराया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान अजीत जी (विभाग प्राचारक ), जौनपुर ने शाखा संगम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी शाखाएं एक जगह एकत्रित हो एकरूपता और सामाजिक समरसता को दर्शाता है यह कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन का नही अपितु राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जागृत करता है। हिंदु समाज संगठित हो रहा है जिसका परिणाम हम श्री राम मंदिर निर्माण निर्माण के रुप में देख पा रहे हैं। कार्यक्रम में माननीय ज़िला संघ चालक डॉ सुबास सिंह, नगर संघ चालक माननीय धर्मवीर जी, नगर सह संघचाल श्री अरुण जी,नगर प्रचारक मंगलेश्वरम जी, डॉ वेद जी, रविन्द्र जी, राजीव जी, अरुण जी, अनिल जी, अमित जी, अतुल जी, अजय जी , आनंद जी, संतोष जी एवं अन्य स्वयं सेवक एवम कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जौनपुर नगर में शाखा संगम का आयोजन-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
