तीसरे दिन फायरिंग अभ्यास में दिखा कैडेटों का अनुशासन और निशानेबाजी कौशल, #jaunpurnews

Share

फायरिंग रेंज पर हथियार संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण, कैंप कमांडेंट ने परखी दक्षता

जौनपुर।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 98 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी-एटीसी कैंप 331) के तीसरे दिन रविवार को शिविर में शामिल कैडेटों ने शूटिंग (फायरिंग) अभ्यास में सहभागिता की।

फायरिंग रेंज पर आयोजित इस महत्वपूर्ण गतिविधि में शिविर के लगभग 550 कैडेटों ने चरणबद्ध रूप से लक्ष्य भेदन कर हथियार संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक डी. सिंह ने फायरिंग रेंज पर उपस्थित रहकर कैडेटों की फायरिंग की स्वयं निगरानी की।उन्होंने कैडेटों की फायरिंग तकनीक, अनुशासन, एकाग्रता तथा सुरक्षा मानकों के पालन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शूटिंग अभ्यास एनसीसी प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो कैडेटों में आत्मविश्वास, संयम और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है।फायरिंग अभ्यास के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया गया। प्रशिक्षकों ने कैडेटों को हथियार पकड़ने की सही विधि, लक्ष्य निर्धारण, ट्रिगर कंट्रोल तथा फायरिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि शिविर के आगामी दिनों में विभिन्न सैन्य गतिविधियों के माध्यम से कैडेटों को कठोर, अनुशासित और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना को और सुदृढ़ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *