गहन विशेष पुनरीक्षण 2026 : डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण, मतदाता सूची वाचन कार्य का जायजा,#jaunpurnews

Share

युवा, महिला व दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर, बीएलओ को दिए आवश्यक निर्देश

जौनपुर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत रविवार को विशेष अभियान तिथि 18 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपद के विभिन्न मतदान बूथों का भ्रमण कर मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन एवं वाचन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र 366-जौनपुर के अंतर्गत टी.डी. पी.जी. महिला कॉलेज स्थित बूथ संख्या 509 से 512, टी.डी. इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 498 से 504, सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बूथ संख्या 458 से 467 का अवलोकन किया। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र 364-बदलापुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार बदलापुर स्थित बूथ संख्या 137, 138 व 139 सहित अन्य बूथों का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर उपस्थित बीएलओ, बीएलए तथा अन्य गणमान्य नागरिकों से संवाद करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म-6 भरवाकर नए एवं युवा मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही महिला मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन और एएसडी सूची का वाचन पूरी पारदर्शिता के साथ जनमानस की उपस्थिति में किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मृतक, स्थानांतरित एवं दोहरे नाम वाले मतदाताओं के मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसी क्रम में रविवार को जनपद के समस्त मतदेय बूथों पर बीएलओ द्वारा आम नागरिकों की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन एवं एएसडी सूची का सार्वजनिक रूप से पाठ किया गया, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *