सड़क सुरक्षा माह के तहत अवैध वाहनों पर चला सघन अभियान, #jaunpurnews

Share

जौनपुर-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी के अंतर्गत शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना रहा।

प्रवर्तन टीम द्वारा प्रमुख सड़कों के किनारे खड़े वाहनों की गहन जांच की गई और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े लगभग 150 वाहनों को हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ और आमजन को आवागमन में सुविधा मिली।

इस अवसर पर उपस्थित वाहन चालकों व आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की सलाह दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट वितरित कर हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और यातायात संकेतों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके और लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *