जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र (73) जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह को भ्रमण के दौरान हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं युवा ही नहीं महिलाएं भी जब मोहल्लों व गांवों में पहुंचती हैं तो उनके साथ शामिल होकर उन्हें काफिले का रूप दे देती हैं। खास बात यह है कि श्रीकला के साथ किसी भी धर्म समुदाय के लोगों को कोई रोक-टोक नहीं है। हर कोई उन्हें अपना मानकर नारे लगा रहा है।

18 अप्रैल 2024 को बसपा से श्रीकला का टिकट प्रत्याशी के रूप में खारिज होने के बाद वह 19 अप्रैल 2024 को पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचीं। स्वागत के बाद यहां कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसके बाद श्रीकला पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीडिया से रूबरू हुईं। आमने-सामने हुईं। इसके बाद वह हर रोज सुबह से देर शाम तक दो विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों मोहल्लों, कस्बों व गांवों में पहुंचकर पुरुष, महिलाओं व युवतियों से मिल रही हैं।

नए मतदाता युवक-युवतियां अपने क्षेत्र में उनकी मौजूदगी पाकर ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं धनंजय सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में पुरुष व महिला क्षेत्र में प्रतिनिधि के रूप में किए गए कार्यों तथा स्वयं श्रीकला जो वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, की जनता प्रशंसा कर रही है। लोगों का उत्साह देख उनके साथ चल रहे लोग भी खुश नजर आ रहे हैं। युवा भीड़ में नारे लगा रहे हैं कि श्रीकला धनंजय हमारी नेता हैं जो हर परिस्थिति में मौजूद रहती हैं और सुख दुख में हमेशा खड़ी नजर आती हैं।
