टी.डी.कॉलेज अध्यक्ष स्व.राजकुमार सिंह की याद मे 24 जनवरी शुक्रवार को श्रद्धांजलि समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम का है आयोजन, #jaunpurnews

Share

जौनपुर —जनपद के प्रतिष्ठित टी.डी.कालेज के होनहार छात्रसंघ अध्यक्ष रहे राजकुमार सिंह की याद मे उनकी पुण्यतिथि पर 24 जनवरी,दिन शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से जमालापुर कस्बे मे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजली कार्यक्रम के बाद जरूरतमंदो को कम्बल वितरण,निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा। बता दे की जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी (जमालपुर)गांव के प्रतिष्ठित परिवार मे जन्म लिए राजकुमार सिंह पुत्र श्री रामधनी सिंह बचपन से ही होनहार प्रवृत्ति के रहे। बता दे की छात्र जीवन से ही उनका गरीब असहाय छात्र/छात्राओ की यथासंभव मदद करना व सामाजिक कार्यो मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना उनकी प्रवृति बन गई थी,जिसके चलते उन्हे टी. डी. इण्टर कालेज छात्रसंघ के चुनाव मे छात्र/छात्राओ ने उनके पक्ष मे मतदान कर अध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी सौपी। टी.डी.इण्टर कालेज का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद छात्र हित मे वे निरन्तर सक्रीय रहे,जिसके चलते टी.डी.डीग्री कालेज के छात्रसंघ चुनाव मे वे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मैदान मे उतरे,जहां छात्र-छात्राओ ने उनके पक्ष मे मतदान कर उन्हे अध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी सौपी। जनपद जौनपुर के प्रतिष्ठित टी.डी.पी.जी कालेज का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद इनकी बढती छवि से विरोधी कतिपय छात्र नेताओ मे बौखलाहठ होने लगी। वे वर्ष-1995 मे जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए,जिसके चलते इनके राजनैतिक विरोधीयो को इनकी निरन्तर बढती जा रही छबि ,कांटे की तरह चुभने लगी । उनके राजनैतिक विरोधीयो ने साजिश कर 24 जनवरी वर्ष-1996 को कुख्यात पेशेवर बदमाशो से अत्याधुनिक हथियारो से अंधाधुंध गोलीया बरसावर उन्हे मौत के घाट उतार दिया। इस अप्रत्याशित वारदात मे छात्र नेता राजकुमार सिंह के साथ ब्लाक प्रमुख कैलाश दूबे,अमीन बाकेलाल तिवारी भी मौत के घाट उतार दिए गए थे। छात्र नेता राजकुमार सिंह के पिता रामधनी सिंह जो स्वास्थ्य विभाग की सेवा से निवृत्त हुए है,उनके सुझाव पर उनके बडे भ्राता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी शिवराम सिंह भोले व अनुज मनोज कुमार सिंह ,अरविन्द कुमार सिंह व उनके युवा पुत्र डा.आनन्द सिंह (एम.डी ) जनरल फिजिशियन, आलोक सिंह (एम.एस ), संतोष कुमार सिंह(पिंटू) व परिवारजन पुण्यतिथि समारोह के मौके पर जरूरतमंदो को कंबल वितरण / निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,नि: शुल्क दवा वितरण के पुनित कार्य सम्पादन मे अपनी सहभागिता निभाएगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *