अखिलेश और माफिया दोनों एक सिक्के के दो पहलू है-कृपाशंकर सिंह, पूर्व गृहराज्य मंत्री, #jaunpurnews

Share

जौनपुर पीएम मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने की अपील को लेकर आज पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने जिले के सिकरारा विकास खंड के पालपुर में स्थित पोखरे पर करीब दो सौ पेड़ो लगाए,जहां इस पोखरे पर स्थित सालों पुराने काली माता मंदिर के जीर्णोद्धार और तालाब के सौंदर्यकरण के 15 लाख रुपए का बजट पास कराया है जल्द ही इस गांव तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी,वही अखिलेश यादव के माफिया वाले बयान पर पलटवार करते है सूबे के मुखिया की पहले तारीफ की और कहां माफिया की।बात वो करते है जो माफियाओं की फैक्टी के जन्मदाता है।पूर्व मुख्य अखिलेश यादव का नाम बड़े सम्मान से लेते हुए कहा कि माफिया और अखिलेश यादव एक सिक्के के दो पहलू है,माफियाओं के बार में अखिलेश जी कुछ बोले वही कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे,माफिया और अखिलेश यादव दोनों एक सिक्के के दो पहले है।

वही आगे बोलते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री ने कहा कि काली के भक्त है और सूबे के मुखिया भी माता काली के भक्त है इसीलिए माफिया के लिए साफ कहा दिया या तो सुधार जाओ यातो ऊपर जाओ वाले बयान पर पूर्व गृह राज्य मंत्री ने कहा आप सब लोग जानते है कि कुछ माफिया उपर गए थे जो बचे है वो सुधर जाए नहीं तो सीधे बाबा को बता दीजिए बाबा ठीक कर देंगे।

वही पौध वितरण कार्यक्रम में पहुंची पूर्व विधायक सुषमा पटेल से जब पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सुषमा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दिया जिस पर मीडिया से किए गए सवाल पर पहले तो विधायिका महोदय थोड़ा सकफकाई और संभलते हुए कहा कि वो पार्टी लाइन का मामला नहीं, अखिलेश जी पूर्व मुख्यमंत्री है और शिष्टाचार के कारण मैने उन्हें शुभकामना दी है,और अब मैं जहां हूं वहां की बात करिए जहां छोड़कर चली आई हूं उसकी बात मत करिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *