आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुटी
शाहगंज/ जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव बाजार स्थित दो मंदिरों पर शनिवार को मांस व खाल फेंकने के मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं। गांव निवासी प्रहलाद अग्रहरि की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

शनिवार की सुबह बड़ागांव बाजार स्थित हनुमान मंदिर व राम जानकी मंदिर में अराजक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु मंदिर परिसर में मांस व खाल फेंकने का काम किया था। जिसकी जानकारी सुबह मंदिर के पुजारी के द्वारा कोतवाली निरीक्षक को दिया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मंदिरों से मलबा हटवा कर धुलाई कराया गया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला है।
