Jaunpur-विंध्याचल के शिवपुर में स्थित वृद्धआश्रम में एसएमसी (स्वतंत्र मीडिया क्लब) का एक कार्यक्रम हुआ जिसमे जौनपुर और मिर्जापुर जनपदों के जिलाध्यक्ष के नामों घोषणा की भी की गई तथा एसएमसी (स्वतंत्र मीडिया क्लब) के राष्ट्रीय संरक्षक का चुनाव भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार सलिल पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी, क्रिकेट प्रशंसक/प्रशासक पद्माकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाज सेवी भूपत मिश्रा और वरिष्ठ समाजसेवी विभूति मिश्रा के साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र पांडे और वरिष्ठ पत्रकार विंध्यवासिनी केसरवानी भी मौजूद रहे।
संस्थापक साजिद अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और धार्मिक प्रतीक चिन्ह देकर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। तदुपरान्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जौनपुर और मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष के रूप में क्रमशः प्रीतेश सिंह और रोहित गुरु त्रिपाठी के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें पदभार दिया गया तथा सलिल पांडे को एसएमसी (स्वतंत्र मीडिया क्लब) का राष्ट्रीय संरक्षक चुना गया।
तदुपरान्त एसएमसी (स्वतंत्र मीडिया क्लब) के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रामलाल साहनी द्वारा संस्थापक साजिद अंसारी को अंगवस्त्र और धार्मिक प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया तदुपरांत कार्यक्रम के मेजबान/व्यवस्था प्रभारी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मिर्जापुर रोहित गुरु त्रिपाठी और उनके निकट सहयोगी सर्वश्री ओम प्रकाश मौर्य नीलू, बादल मिश्रा, अंबुज द्विवेदी, आशीष पांडे के द्वारा राष्ट्रीय संयोजक रामलाल साहनी को अंगवस्त्र और धार्मिक प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान और अभिनंदन किया गया।
