अफवाह फैलाने वाले 5 आरोपियों को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,पतंग में एलईडी लगाकर उड़ा रहे थे अपवाह,#jaunpur

Share

जौनपुर। थाना मड़ियाहूं पुलिस ने ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पतंग में नीली एलईडी लाइट लगाकर उड़ाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, देर रात प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपनी टीम के साथ दुर्गा पूजा पंडालों के भ्रमण पर थे। इसी दौरान ग्राम फूलवारी के प्रधान से सूचना मिली कि गांव में ड्रोन उड़ने की चर्चा से अफरा-तफरी मची हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से नीली एलईडी लगी पतंग बरामद की।

गिरफ्तार युवकों की पहचान नंदलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि राजभर (निवासी ग्राम गुतवन, थाना नेवढिया, जौनपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में ड्रोन कैमरे की अफवाह फैल रही थीं, जिसपर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया था। उसी के तहत मड़ियाहूं पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पतंग में लगी एलईडी लाइट और एक अन्य खिलौना हेलीकॉप्टर भी बरामद हुआ है। जिसका अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है.

एसपी सिटी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता से अपील की कि वे जागरूक रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *