समस्त टीवी संभावित बच्चों की नियमित जांच अत्यंत आवश्यक-CMO, #JAUNPURNEWS

Share

वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के सहयोग से नर्सिंग स्टाफ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला।

 जौनपुर-मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सहयोगी संस्था वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के सहयोग से जनपद की राजकीय एवं निजी चिकित्सालाओं के नर्सिंग स्टाफ के लिए बोल क्षय रोगियों के उचित उपचार एवं नियमित जांच के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
              इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने कहा कि समस्त टीवी संभावित बच्चों की जांच अत्यंत आवश्यक है बाल क्षय रोगियों की समय पर पहचान और उपचार से हम क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग कर सकते हैं जिला छह रोग अधिकारी डॉ0 राकेश सिंह ने नर्सिंग स्टाफ से अपील करते हुए कहा कि टीवी उन्मूलन के लिए न केवल स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं बल्कि जन भागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है बच्चे अक्सर अपनी परेशानी व्यक्त नहीं कर पाते, जिसके कारण उनमें टीवी की पहचान में देरी हो जाती है। अतः नर्सिंग स्टाफ को बाल टीवी के लक्षणों के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहना चाहिए।
            कार्यशाला में राज्य इकाई से लक्ष्मी सिंह ने नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा नर्सिंग स्टाफ के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यशाला के संचालन का उत्तरदायित्व जिला प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार तथा जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा तथा वीरेंद्र सिंह और जिला नर्स मेंटर रूबी सिंह ने किया।
  कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों में टीवी की पहचान के लिए गैस्ट्रिक एस्पिरेट प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन स्टेट नर्स मेंटर लक्ष्मी सिंह के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शन ने नर्सिंग स्टाफ को बाल छह रोगियों के शीघ्र पहचान, उपचार और सटीक जांच इस तथा गैस्ट्रिक प्रक्रिया तथा बाल टीवी के लक्षणों के प्रति जागरूक बनाना था।
           कार्यशाला में उपस्थित सभी नर्सिंग स्टाफ ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया ताया और टीवी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। एनटीईपी स्टाफ से डीपीसी सलिल यादव ने 100 दिन कैंपिंग के बारे में बताया तथा एसटीएलएस सुशील अग्रहारी तथा राजीव श्रीवास्तव ने नेट टेस्टिंग तथा SPUTUM सैंपल कलेक्शन के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *