दर्शनार्थियों से भरी तेज रफ्तार स्कार्पियो गड्डे में गिरी,पांच घायल,जेई की मौत

Share

जौनपुर। सोमवार की भोर में काशी विश्वनाथ से दर्शन-पूजन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी सफारी कार वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगरामऊ के तुरकौली के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तैनात युवा जेई की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ के सबसुखपुर पटखौली निवासी अवर अभियंता अभिनव पाठक अपने साथियों सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के गुंटूर निवासी अजय कुमार गोंडी, बिहार के वैशाली निवासी प्रिंस कुमार, ओडिसा के कटक निवासी धनंजय सुतार, हमीरपुर के अजय गुप्त के साथ काशी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचे तेज रफ्तार सफारी असंतुलित होकर सडक किनारे गहरे खड्ड में जाकर पलट गई। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाई। डाक्टरों ने अभिनव पाठक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *