दबंगो ने घर पर चढ़कर वृद्ध कर पीटकर उतारा मौत के घाट,परिजन पुलिस पर लगा रहे है लापरवाही का आरोप,#UpTalkNews

Share

जौनपुर-जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में जबरन आबादी की भूमि पर कब्जा जमाए दबंग पड़ोसी के खिलाफ यदि पुलिस ने पूर्व में ही कड़ी कार्रवाई कर दी होती तो आज बृद्ध को अपनी जान न गंवाना पड़ता। सप्ताह पूर्व मनबढ़ो के द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर कर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर बृद्ध सहित सात लोगों को घायल किए जाने के मामले को भी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। सिर में गंभीर चोटें आने के बाद घटना के बाद से ही बृद्ध कोमा में चल रहा था। एक युवक भी गंभीर हालत में अस्पताल में था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा के निवासी राजेश कुमार बिंद का आरोप है कि दबंगई के दम पर पड़ोसी ने उसकी दीवार पर जबरन छप्पर रख लिया है। दीवार से सटाकर बांस कोठ लगा दिया है।जो उसके घर के आंगन में झूल रहा है। उनके भय से परिवार के लोग विरोध भी नहीं कर पाये। थाने पर कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। मौके पर कोई देखने तक नहीं गया। उसी को लेकर गत 8 जनवरी की शाम को खाना खाकर बिस्तर पर सो रहा था। तभी पड़ोसी अरविंद बिंद नशे में धुत होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद उसके अलावा दस और लोग लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच बिस्तर पर सो रहे 80 वर्षीय धनई बिंद,इनके पुत्र राजेश, धर्मेंद्र, पौत्र अभिषेक, अमित, बृद्ध पत्नी कैलाशी और पुत्र बधू अनीता पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। चार मोबाइल सेट और दो सोने की चेन व लाकेट छीन लिया। आरोप है कि पुलिस तहरीर बदलवाकर उसके आधार पर साधारण मारपीट का केस दर्ज किया है। रविवार को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान कोमा में चल रहे बृद्ध धनई बिंद की मौत के बाद पुलिस मृतक के घर से लेकर पीएम हाउस तक दौड़ भाग शुरू कर दिया है।

वही मृतक के बेटे ने बताया की हम लोग रात में घर में खाना खाकर सो रहे थे तभी आधा दर्जन की संख्या में आए दबंगों ने घर में सो रहे है लोगो को मारने पीटने लगे जिसमे पिता बुरी तरह से घायल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है,मृतक के बेटे ने खुटहन पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का भी आरोप लगाया है।

वही इस मामले में एसपी सिटी बृजेश कुमार ने खुटहन पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि जमीनी विवाद में वृद्ध की जान नही गई है किसी अन्य मामले में जान गई है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है, वही पुलिस ने मृतक के परिजनो की तहरीर में 147,323,504,506,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *