
जौनपुर से खबर—‘जनपद के सिगरामऊ थाना क्षेत्र के हरपालगंज रेलवे-स्टेशन क्रासिंग के समीप 28 जुलाई 2005 को विस्फोट काण्ड के आरोपी आतंकी बांग्ला देश निवासी हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन व विस्फोट मे सहयोगी आरोपी नफीकुल.विश्वास को हत्या व हत्या के प्रयास,विस्फोटक अधिनियम व अन्य धाराओ मे दोषी करार किया था। बता दे की इस आतंकी बम धमाके मे 14 लोगो की दर्दनाक मौत हुई थी,जबकी इस विस्फोट मे 62 लोग जख्मी हुए थे।