पिछले 01 माह में पूरे प्रदेश में जनपद में सबसे अधिक 257 युवाओं को किया गया ऋण वितरित
जौनपुर 01 मई, 2025 / प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण सुविधा प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में जनपद ने विगत अप्रैल माह में सर्वाधिक 257 युवाओं को ऋण देकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। अब तक प्रदेश भर में 48 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 का लक्ष्य 1 लाख 50 हजार रखा है, जिसमें जनपद का लक्ष्य 2200 रखा गया है जिसमें प्राप्त 1176 आवेदनों के सापेक्ष 447 आवेदनों को बैंक ने लोन स्वीकृति दे दी है जबकि 257 आवेदकों को लोन वितरित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के द्वारा नियमित रुप से योजना में प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उनके द्वारा उद्यमियों, बैंकर्स के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश किया गया है कि यह योजना शासन की प्राथमिकता में शामिल महत्वपूर्ण योजना है जिसमें आवेदकों को प्राथमिकता पर रखते हुए उन्हें त्वरित गति से ऋण वितरित करें जिससे कि वे अपना उद्योग शुरु कर सके और आत्मनिर्भर बनने के साथ -साथ अन्य युवाओं को भी रोजगार दे सके। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाकर रोजगार सृजन के रुप में उन्हें आगे बढाया जाए, जिससे देश की विकास को गति मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी बैंको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक ऋण वितरित करें जिससे जनपद की सीडी रेसियों में वृद्धि हो सके। जिन बैंकों के द्वारा ऋण वितरण में रुचि नहीं ली जा रही है ऐसे बैंकों का चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा उनकी शाखों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है और संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिए गये कि युवाओं को बिना परेशान किए हुए ऋण वितरित करें अन्यथा सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में पिछले एक माह में जौनपुर ने सबसे अधिक युवाओं को लोन वितरित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।