अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान,#UpTalkNews

Share

जौनपुर: जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोचिंग संचालक समेत दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहगंज में कोचिंग संचालक ने तो लाइन बाजार के मुरादगंज में नशे की हालत में युवक ने मौत को गले लगाया। संबंधित थानों की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकडवल गांव निवासी पवन प्रजापति का पुत्र नवीन प्रजापति शाहगंज के मरदहां स्थित अपने ननिहाल में रहकर माता मरजादी देवी इंटर कालेज में कोचिंग चलाता था। सोमवार की सुबह नवीन आम दिनों की तरह ननिहाल से कोचिंग चला गया। करीब छह बजे बच्चे कोचिंग के लिए कालेज पहुंचे तो क्लास रूम के छत में लगे चुल्ले में रस्सी के फंदे के सहारे नवीन का शव लटका देख शोर मचाने लगे। खबर पाकर मृत युवक के स्वजन भी आ गए।आत्महत्या से पूर्व नवीन ने क्लास रूम के ब्लैक बोर्ड पर सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने निजी परेशानियों के चलते फांसी लगाने की बात लिखी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।दूसरी घटना शहर से सटे लाइन बाजार के मुरादगंज में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हुई। गांव निवासी सूरज चौहानको किसी बात को लेकर उसकी मां ने डांट-फटकार लगा दी। इसी से क्षुब्ध होकर सूरज ने अपने कमरे में जाकर भीतरसे दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बीत जाने पर बाहर नहीं निकला तो स्वजन ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न होने पर किसी तरह से दरवाजा खोला तो कमरे में छत में चुल्ले में रस्सी से फंदे के सहारे उसे लटका पाया। फंदा खोलकर आनन-फानन उतारा और अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *