
जौनपुर आज तड़के जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें प्रतापगढ़ में तैनात दरोगा की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है।

बता दें कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के समीप आज ससुराल से साले की शादी में शिरकत करके वापस आ रहे थे तभी कार चलाते समय शेषनाथ यादव को नींद आने के कारण सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिसमें प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली में तैनात दरोगा की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सिकरारा पुलिस सीएससी केंद्र मछली शहर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शेषनाथ यादव की मौत हो गई है,वही मृतक दरोगा पड़ोस के जनपद गाजीपुर का रहने वाला है।
वही इस घटना की सूचना पर जौनपुर पहुंची प्रतापगढ़ के रानीगंज की समेत तमाम पुलिस कर्मियों पहुंचे सिकरारा थाने,फिलहाल इस घटना के बाद गाजीपुर में मृतक के परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।