रोटावेटर में फंस का व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Share

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के दक्षिण पट्टी बनपुरवा गांव का मामला

जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बुधवार की सुबह भोर में ट्रैक्टर रोटावेटर जोड़ते समय व्यक्ति ठंड की वजह से साल ओढ़ रखा था जिससे जोड़ते समय व्यक्ति का साल रोटावेटर में फसने से गला  काटकर अलग हो गया और मौके पर मौत हो गई।।

जानकारी के अनुसार दक्षिण पट्टी बनपुरवा गांव निवासी राम सिंगर यादव 50 वर्ष पुत्र स्व रामजस यादव प्रधान घर से चार सौ मीटर दूर पाही पर अकेले रहते थे हर रोज की तरह सुबह भोर में तीन बजे खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर में ट्रॉली निकलकर 

 रोटावेटर जोड़ते समय साल फस गया और व्यक्ति का गला काटकर अलग हो गया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना मिलने पर परिजन आनंद-फानन में पुलिस को बिना सूचना दिए रामघाट पर दाह संस्कार कर दिए।

……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *