सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के दक्षिण पट्टी बनपुरवा गांव का मामला
जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बुधवार की सुबह भोर में ट्रैक्टर रोटावेटर जोड़ते समय व्यक्ति ठंड की वजह से साल ओढ़ रखा था जिससे जोड़ते समय व्यक्ति का साल रोटावेटर में फसने से गला काटकर अलग हो गया और मौके पर मौत हो गई।।
जानकारी के अनुसार दक्षिण पट्टी बनपुरवा गांव निवासी राम सिंगर यादव 50 वर्ष पुत्र स्व रामजस यादव प्रधान घर से चार सौ मीटर दूर पाही पर अकेले रहते थे हर रोज की तरह सुबह भोर में तीन बजे खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर में ट्रॉली निकलकर
रोटावेटर जोड़ते समय साल फस गया और व्यक्ति का गला काटकर अलग हो गया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना मिलने पर परिजन आनंद-फानन में पुलिस को बिना सूचना दिए रामघाट पर दाह संस्कार कर दिए।
……
