नौकरी के नाम पर 4.86 लाख रुपए की धोखाधड़ी,एसपी के नाम 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश,#jaunpurnews

Share

जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर तिराहे पर अर्थ एसोसिएट नाम से एक फर्जी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं ठगी की जा रही है।

आपको बता दें युवाओं को लाखों रुपए महीने कमाने का भरोसा दिला कर उनसे ट्रेनिंग और रहने खाने के नाम पर 27000 रुपए लिए जाते हैं और उनको सिर्फ दो लोगों को जोड़ने का काम बताया जाता है और उनको इतना प्रताड़ित कर दिया जाता है कि वह अपना 27000 भी भूल जाते हैं और किसी तरीके से सोचते हैं कि दो लोगों को जोड़ो और जल्दी यहां से छुटकारा पाओ यानी जो ठगा गया है उसको यही सिखाया जाता है कि दो लोगों को ठगिये। आए दिन इस जगह पर पैसे वापसी को लेकर कोई ना कोई विवाद होता है लेकिन अनजान शहर में वह कर भी क्या सकता है। फिलहाल शासन प्रशासन का ध्यान उसे ओर आकर्षित करना चाहता हूं जहां बेरोजगारी से जूझ रहे युवक युवतियां किसी तरीके से नौकरी की तलाश में इन ठगो के जाल में फंसे हुए हैं।जिसका यह ठगी का कारोबार अन्य जनपदों में भी है। जो गरीबों को ठग कर उनके खून पसीने की कमाई से ऐश कर रहे हैं।
देखना यह है की प्रशासन इन काले कारोबारीयो पर क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *