लाइसेंस एवं पिस्टल दिलाने के नाम पर 1.92 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज, #jaunpurnews

Share

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा निवासी एक युवक ने थाना क्षेत्र के अलीखानपुर निवासी एक व्यक्ति पर पिस्टल दिलाने और पिस्टल का लाइसेंस बनवाने के नाम पर 1 लाख 92 हजार रुपये लेने तथा पैसे वापस मांगने पर जातिसूचक गालियां देते हुये जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने 4 नामजद एवं दो अज्ञात पर अनुसूचित जाति अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवराज पुत्र बहादुर सोनकर ने अलीखानपुर निवासी स्वतंत्र सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद को असलहा बाबू बताते हुये पिस्टल दिलाने तथा लाइसेंस बनवाने के नाम पर 2 बार में 1 लाख 92 हजार रूपया लिया। कोई काम नहीं किया तथा पैसा वापस मांगने पर गालियां देते हुये जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही जानमाल की धमकी देते हुये अपने साथी गगन सिंह, मनोज यादव, सचिन यादव सहित दो अन्य के साथ मिलकर गड़ासा, लाठी, डण्डे, सरिया लेकर मारने—पीटने के लिये दौड़ा लिये जिससे मोबाइल टूट गया। इस दौरान गला काटने का प्रयास किया गया। लोगों के जुटने पर जान बची। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर चौकियां चौकी प्रभारी कृष्णानन्द यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *