जौनपुर-जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर नेशनल हाईवे पर सतहरिया के आगे गुरुवार को सुबह 7 बजे के करीब एक ट्रक और पिकअप की हुई आमने सामने की जोरदार टक्कर में फल लदी पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते हैं कि पिकअप चालक गोलू पुत्र अब्दुल मजीद 25 वर्ष निवासी नौबस्ता कानपुर सुबह 7 बजे अपनी पिकअप पर कानपुर से फल लादकर मछलीशहर जा रहा था। जैसे ही वह मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया चौकी के आगे बढ़ा सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे फल लदी पिकअप के परखच्चे उड़ गए और पिकअप चालक गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो की मदद से सीड़ा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार सिंह ने दोनो गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए पिकअप चालक को पिकअप से बाहर निकलवा कर सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस ने घायल चालक के घर वालो को भी दे दी है।