काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर करीब तीन घंटे तक जंघई स्टेशन पर चार बोगियों के जांच के बाद रवाना किया गया ट्रेन,#jaunpurnews

Share

दीपक सिंह सोलंकी

जौनपुर जिले के मीरगंज के जंघई के स्टेशन पर गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम की सूचना पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खडा करके चेकिंग की गयी फिलहाल एक घंटे तक मीरगंज पुलिस आरपीएफ, जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बंम निरोधक दस्ता को प्रयागराज व जौनपुर से बुलाया गया है ट्रेन एक घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी है।

वीओ बता दें कि जंघई स्टेशन के अधीक्षक को जीआरपी के दरोगा ने फोन कर बम होने की सूचना दी किसी ने फोन रेलवे कन्ट्रोल को सूचना दिया की स्लीपर बोगी एस-1से से एस-4 मे किसी मे बैग मे बंम रक्खा गया है। कन्ट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और जंघई स्टेशन प्रसाशन को दिया सूचना मिलते जैसे ही ट्रेन जंघई ट्रेन जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीन बजकर दो मिनट पर पहुची। आरपीएफ इन्सपेकटर आलोक तिवारी एसआई नागेन्द्र सिंह जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल एसआई मुन्नी लाल मौके पर पहुँच गये और ट्रेन की सभी बोगियों को कई बार चेकिंग लेकिन कुछ मिला नही, इस दौरान पुलिस हलकान रही ट्रेन लगभग दो घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी है बंम निरोधक दस्ता को प्रयागराज से बुलाया गया है बंम निरोधक दस्ता के आने के बाद ट्रेन की फिर चेकिंग की गयी बंम निरोधक दस्ता के अनुमति के बाद ट्रेन को चलाया जायेगा।

लगभग 3 घंटे बाद ट्रेन को स्टेशन से किया गया रवाना

जंघई स्टेशन के अधीक्षक कोमल सिंह ने कहा कि आज दोपहर लगभग्न2.50 बजे मुझे जीआरपी दरोगा ने फोन करके बताया कि काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली है। आप गाड़ी रोक दीजिए। मैंने कहा कि ऐसे गाड़ी नहीं रोक सकते। आप लिखित में दीजिए तब गाड़ी रुकेगी। इस पर उन्होंने 3 बजे लिखित दिया कि गाड़ी में बम की सूचना है।

गाड़ी को रोका जाए, जांच की जाएगी। 3.02 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो उसे रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस की टीम ने करीब ढाई घंटे तक जांच की। शाम 5.48 बजे जीआरपी की टीम ने लिखित दिया कि गाड़ी में कुछ नहीं मिला आप गाड़ी छोड़ सकते हैं। इसके बाद गाड़ी को 6.02 बजे रवाना किया गया।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह का कहना है की बंम की सूचना पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कराई गयी फिलहाल कुछ नहीं मिला है बंम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *