डॉक्टर तिलकधारी पटेल के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से विफ़रे डॉ अरविंद राजभर,एसपी से फोन पर की बात..

Share

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर द्वारा बाल चिकित्सक डॉ तिलकधारी पटेल की निर्मम हत्या की सूचना पर शनिवार को पैतृक गांव भुसहरा गोपीपुर, सीतामसराय, थाना मड़ियाहूं पहुँचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया । डॉ राजभर ने मृतक डॉ तिलक धारी पटेल के परिजनों की शिकायत पर इंस्पेक्टर मड़ियाहूं, जलालपुर व नेवढ़िया से कार्यवाही व जांच के प्रगति की जानकारी लिए । सीओ मड़ियाहूं ने बताया कि पुलिस तेजी से काम पर लगी है ।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से भी बात किये जिसमें जल्द से जल्द असल कातिल को जेल के शिकंजे में पहुचाने का आश्वाशन मिला। हजारों की भीड़ दुःखी परिवार के साथ घर पर उमड़ पड़ी। साथ मे राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह , प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह,प्रदेश सचिव रमेश राजभर ,मण्डल महासचिव चंदन राजभर, जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर, सौरभ दुबे, पवन सिंह,अनुराग सिंह,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक शेख अफजल , युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राजभर, विधानसभा अध्यक्ष इरशाद अंसारी , शिवशंकर राजभर, ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल ,प्रमोद राजभर, सुनील राजभर आदि लोग रहे। उसके बाद पुरेन्व, जलालपुर में डॉ जेपी सिंह के यहाँ पार्टी सदस्यता आदि की प्रगति की समीक्षा व जलपान करके केराकत से गाजीपुर निकल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *