ओटीएस शिविर में बिजली विभाग के जेई से हुई अभद्रता, जान से मारने की धमकी,#jaunpurnews

Share

शाहगंज। क्षेत्र के एक गांव में बिजली विभाग के जेई के साथ एक व्यक्ति ने लगे विद्युत शिविर में बदसलूकी करते हुए बंधक बना लिया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे दी।
गुडबड़ी विद्युत उपकेंद्र द्वारा गुरुवार को गैरवाह गांव में एकमुश्त समाधान योजना का शिविर लगाया गया था।
शिविर में पहुंचे एक मनबढ़ व्यक्ति ने गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र पे तैनात अवर अभियंता शंकर जी पटेल के साथ अभद्रता की इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है।
जेई शंकर जी पटेल ने सरपतहां थाने में तहरीर देकर बताया कि मै अपने स्टाफ के साथ उक्त गांव में लगे विद्युत शिविर में उपस्थित था। और उपभोक्ताओं का ओटीएस पंजीकरण कर रहा था। उसी समय उक्त गांव का एक व्यक्ति अपने साथ 5 अज्ञात लोगों को भी साथ लाया और बिना अपनी समस्या को पूर्ण रूप से अवगत कराए मेरे साथ उलझने लगा।
साथ ही मेरे साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। सरकारी उपकरणों को क्षति पहुंचाई और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सरकार के मंशारूप चल रही विद्युत शिविर को बंद करवा दिया। मुझे और मेरे सभी विभाग के स्टाफ को बंधक बनाकर वहां पर भीड़ को उकसाते हुए भय का माहौल बना दिया। बाद में मैं किसी तरह से वहां से जान बचाकर निकल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *