विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास,गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को कराया गया अभ्यास

Share

दीपक सिंह सोलंकी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को 27वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वर्णपदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया। दीक्षांत समारोह गुरुवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (पीपल्स वर्ल्ड कमीशन ऑन ड्राउट एण्ड फ्लड स्वीडन) तरुण भारत संघ, राजस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह की भूमिका में डॉ श्याम कन्हैया और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की भूमिका में मनोविज्ञान विभाग की डॉ अनु त्यागी थीं।    
इसी को लेकर बुधवार को पूर्वाभ्यास में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. वंदना राय ने किया। पूर्वाभ्यास की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुये। स्वर्ण पदक धारकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।संचालन जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने किया।


इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, प्रो. बीबी तिवारी,  प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. बी डी शर्मा, प्रो. राम नारायण, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. संदीप सिंह, पूर्व एनएसएस समन्वयक प्रो. राकेश यादव, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, उप कुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, डा. लक्ष्मी मौर्य, डॉ. पीके कौशिक, श्याम श्रीवास्तव, इंद्रेश गंगवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *