जौनपुर ब्रेकिंग
आगामी 09 नवम्बर को होने जा रहे 27 वें दीक्षांत समारोह-2023 कार्यक्रम का पूर्वांचल विश्व विद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन सूची मे तमाम खामिया,.जिला सूचना बिभाग की सूची को नजरअंदाज कर कतिपय कारणो से तमाम नेशनल /रीजनल टी0वी0चैनल व महत्वपूर्ण अखबार के मान्यता प्राप्त पत्रकारो को भी विज्ञापन सूची से किया गया बाहर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने तमाम ऐसे न्यूज़ चैनल और अखबारों को विज्ञापन किया जारी जो ना तो जनपद में आते हैं और तमाम टी वी चैनल व न्यूज पोर्टल को भी अनियमित तरीके से दिया गया विज्ञापन ,विज्ञापन सूची में दिखी भारी खामियां, जौनपुर के तमाम पत्रकारों में आक्रोश , इस पूरे मामले को पत्रकारों द्वारा महामहिम राज्यपाल से की जाएगी शिकायती, पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा जौनपुर के पत्रकारों के साथ विज्ञापन वितरण में भेदभाव को लेकर पत्रकारों में आक्रोश