
जौनपुर जिले के केराकत तहसील के एसडीएम सुनील कुमार भारती ने करोड़ों रुपए की सरकारी बेस कीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त,जिले में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर,जौनपुर वाराणसी हाइवे के किनारे करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त।
बता दें की आज जिले के केराकत तहसील स्थित जलालपुर के वाराणसी जौनपुर हाइवे किनारे लहंगपुर में पीले पंजे ने बेस कीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त,यह कार्यवाही डीएम के आदेश पर एसडीएम केराकत सुनील कुमार भारती अपने राजस्व टीम के साथ और जलालपुर पुलिस टीम के साथ अवैद्य अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर