
जौनपुर-शहर के बी0आर0पी0 इंटर कालेज के मैदान मे कथा के प्रायोजक ज्ञानप्रकाश सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता/समाजसेवी की देखरेख मे काशी प्रांत के तत्वाधान मे भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ।


भव्य मंच पर विराजमान कथा वाचक शांतनु जी महराज ने कहा की शिव और पार्वती, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है,ऐसे मे श्री राम कथा से पूर्व शिव जी व पार्वती जी की कथा नितांत आवश्यक है।……..


.उन्होने भगवान शिव जी की बारात का वर्णन करते हुए ,समाज मे व्याप्त कुरीतियो पर तीखा प्रहार किया। उन्होने कहा की रामायण कल्पवृक्ष के समान है,और इसे गाने वाला जो चाहता है,उसे वह प्राप्त हो जाता है,लेकिन उसके पीछे तर्क भी दिए की गाने वाला निर्मल मन से गाये। श्री महराज ने कहा की भगवान की असीम कृपा से ही हम सब सन्मार्ग की तरफ प्रेरित होते है। इस पावन अवसर पर प्रदेेश सरकार के आयुष मंत्री दयानंद मिश्र,महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिह,भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,शाहगंज विधायक रमेश सिह,पूर्व शहर विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व एम एल सी कुवर विरेन्द्र प्रताप सिंह,आदि गणमान्य लोगो ने श्री महराज जी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आर एस एस काशी प्रांत मुरलीपाल व कथा के प्रायोजक ज्ञानप्रकाश सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता/समाजसेवी ने सभी के प्रति आभार जताया।
