जहां आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सातवीं बार बजट पेश किया है जहां इस बजट में सर्राफा व्यवसाई के लिए इंपोर्ट में कटौती है,जिस पर गहना कोठी के अधिष्ठाता विनित सेठ ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुये कहा कि बजट में सोने व चांदी में 15 प्रतिशत इम्पोर्ट को घटा कर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे जंहा ग्राहकों भारी भरकम लाभ होगा। वही इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से इन धातुओं की अवैध तस्करी में भारी कमी आयेगी।
बजट में सोने चांदी के इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से तस्करी में आएगी कमी,आम जनता को मिलेगी राहत-विनीत सेठ
