जौनपुर-जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के होमगार्ड तिराहे के पास से पुलिस ने शुक्रवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से पांच हजार रुपये नगद बरामद किया गया।मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे एस आई धनंजय राय मय फोर्स उक्त तिराहे के पास पहुंच गए।वहां पर दो संदिग्ध दिखाई पड़े।पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया।उनके पास से नगद रुपये मिले।पकड़े गए रिंकू सोनकर पुत्र रविन्द्र सोनकर, मोनू सोनकर पुत्र जियालाल सोनकर निवासी मुस्तफाबाद कस्बा जफराबाद 18 नवम्बर की रात को उत्तरगावा गांव में हुई चोरी को अंजाम दिये थे।पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश में थी।
जफराबाद पुलिस ने दो चोरों को पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार,#UpTalkNews
