समाज सेवा से होती है मन को सुखद अनुभूति-ज्ञानप्रकाश सिंह,#UpTalkNews

Share

जौनपुर। समाजसेवा के कार्यों से मन को जो सुखद अनुभूति मिलती है उसे शब्दां में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उक्त विचार प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट किया। उन्होंने कहाकि जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा कोरोना के समय गरीबों को खाद्यान्न वितरित करके समाजसेवा का जो कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है। पत्रकारों द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति अत्यंत सजग है। विशिश्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहाकि जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा समाजसेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया वह अन्य जनपदों में देखने को नहीं मिलती। वैसे पत्रकार केवल समाचार संकलन व प्रकाशन तक ही सीमित रहता है किन्तु यहां के पत्रकार अपने सेवा कार्यों से समाज को प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह की सराहना करते हुए कहाकि वे सामाजिक कार्यों में हर्शवर्धन की भांति मुक्तहस्त से धन का दान करते हैं। दूसरे विशिश्ट अतिथि प्रदीप सिंह सफायर ने जौनपुर पत्रकार संघ के सामाजिक कार्यां की सराहना करते हुए यथा संभव सहयोग करने का संकल्प लिया। जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि गरीबों को परमात्मा का स्वरूप समझकर उनकी सहायता करनी चाहिये। समाजसेवा में व्यय किया गया धन ही उसका सदुपयोग है अन्यथा वह नश्ट हो जाता है। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। आगन्तुकों का अभिवादन जौनपुर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम तथा संचालन महामंत्री मधुकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में 200 कंबल वितरित किया गया। उक्त अवसर पर रामदयाल द्विवेदी, लोलारख दूबे, भारतेन्दु मिश्र, वीरेन्द्र मिश्र विराट, रामश्रृंगार शुक्ल गदेला, अर्जुन शर्मा, राधा कृश्ण शर्मा, अनिल पांडेय, राजेश मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, रूपा गुप्ता सभासद, प्रकाशचन्द्र शुक्ल, राजन पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *