जफराबाद में ट्रिपल मर्डर पर एसपी ने की बड़ी कार्यवाही,इंस्पेक्टर जफराबाद, बीट निरीक्षक निलंबित,

Share

जौनपुर ट्रिपल मर्डर में एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर जफराबाद जय प्रकाश यादव, बिट निरीक्षक धनुर्धारी पाण्डेय, बिट आरक्षी रामदयाल सिंह को किया गया निलंबित

जफराबाद अन्तर्गत नेवादा बाईपास के पास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशाप पर 03 शव प्राप्त होने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-122/2025 बनाम पलटू नागर, उसके बेटे व उसके दामाद के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए, पलटू नागर व उसके दामाद नागमणि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरार पलटू नागर का बेटा गोलू की गिरफ्तार हेतु पुलिस की टीम लगी है जिस पर 25000-/ रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

मृतक के पुत्र जिलाजीत जो जिला कारागार में बंद था उसे 24 घंटे की पैरोल पर बाहर लाकर उसके माध्यम से विधि सम्मत तरीके से मुखाग्नि दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था सम्बन्धि समस्या नहीं है।

    *इस मामले में बीट बुक तथा हत्या रोकथाम रजिस्टर में रंजिश के सम्बन्ध में अंकन न करने के दृष्टिगत बीट पुलिस अधिकारी, हल्का प्रभारी तथा थाना प्रभारी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन प्रारंभ की गई है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *