पूरी खबर पढ़िए
तेजस्वी सिंह ने 12वीं में हासिल किए 99.4% अंक, बनी क्षेत्र की शान – लक्ष्य है IAS बनना
जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, जौनपुर की छात्रा तेजस्वी सिंह ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तेजस्वी ने कुल 500 अंकों में से 497 अंक अर्जित किए हैं। उनकी इस असाधारण सफलता से परिजन, शिक्षक और क्षेत्रवासी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। तेजस्वी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि विद्यालय के लिए भी गर्व की बात है।
तेजस्वी सिंह सरायडीह रामपुर निवासी अधिवक्ता अमित प्रताप सिंह और माता सुनीता सिंह जो पेशे से शिक्षिका है जिनकी बेटी तेजस्वी हैं। वे शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं और हर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आई हैं। उनकी इस सफलता पर माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जाहिर की। विद्यालय प्रबंधन ने भी तेजस्वी को विशेष सम्मान देने की घोषणा की है।
अपनी इस सफलता का श्रेय तेजस्वी ने मेहनत, अनुशासन और माता-पिता और उमानाथ सिंह हायर सेकंड्री स्कूल के गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन नियमानुसार पढ़ाई करती थीं और हर विषय को गहराई से समझने का प्रयास करती थीं। “मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे आत्मविश्वास से भर दिया,” तेजस्वी ने कहा।
तेजस्वी का अगला लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होना है। उन्होंने बताया कि देश सेवा करने का सपना उन्होंने बचपन से देखा है और एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बनकर समाज में बदलाव लाना चाहती हैं। वे अब से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई हैं और हर दिन अपने लक्ष्य के और करीब बढ़ने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तेजस्वी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी तेजस्वी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तेजस्वी की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
KUNVAR DEEPAK SINGH
JAUNPUR (U.P.)