समाज विकास क्रांति पार्टी को महाराष्ट् में मजबूत करने की कवायद तेज

Share

मुंबई अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी नियुक्त

मुंबई: कई प्रांतों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़कर अपनी पहचान बना चुकी समाज विकास क्रांति पार्टी ने मुंबई में अपनी साख मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है . इसी के मद्देनजर मुंबई के अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारीयों को नियुक्त पत्र देकर उन्हें पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया .
रविवार को पार्टी के मुलुंड कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करके नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में *शोएब अब्दुल मतीन शेख को मुंबई का अध्यक्ष, स्वप्निल हरिश्चंद्र गलवे को महाराष्ट्र का सचिव, तरुण चंद्रशेखर कोलेकर को महाराष्ट्र महासचिव, विनय कुमार उपाध्याय को ईशान्य मुंबई सचिव, महेंद्र उपाध्याय को ईशान्य मुंबई महासचिव तथा केसरी प्रसाद को शिवाजी मानखुर्द विधानसभा ke अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र दिया गया .
इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि हम कई राज्यों में चुनाव लड़ चुके हैं और अपने उद्देश्य को लेकर महाराष्ट्र में हर जिले में अपने कार्यकर्ता और पदाधिकारी बनाएंगे . क्योंकि हमारी पार्टी का मुख्यालय मुंबई में ही है और हमने यही से पार्टी की शुरुआत की थी हमें हर समाज हर वर्ग को साथ साथ लेकर आगे बढ़ाना है और समाज हित के कार्यों में कर राष्ट्र को आगे बढ़ाना है .इसके तहत ना तो किसी से विरोध ना ही किसी se नफरत है. राष्ट्र की मजबूती और उसके विकास के लिए काम करने का संकल्प आज दिलाया गया है. इस अवसर पर कार्यालय के विनोद सिंह ‘ अभय यादव समेत कई कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *